Six months after the in the North East Delhi violence which claimed the lives of more than 50 people, a majority of them being Muslims, Amnesty International has accused the Delhi Police of failing to prevent riots in between February and 23 and 29.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित उत्तर पूर्वी दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए दंगों पर अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने एक रिपोर्ट जारी की है. अपनी स्वतंत्र रिपोर्ट में एमनेस्टी ने गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. रिपोर्ट में पुलिस द्वारा फोन पर मदद मांगने वालों को इनकार करना, दंगे ना रोकने और उसमें शामिल होना, पीड़ितों को अस्पताल पहुंचने से रोकने और मुस्लिम समुदाय से मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.